Election Commission's impartiality is questionable; Opposition wants discussion in Parliament: Gaurav Gogoi
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने रविवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता संदिग्ध है और यही वजह है कि विपक्षी दल संसद में मतदाता सूची के संशोधन पर चर्चा चाहते हैं.
कांग्रेस की असम इकाई की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत में गोगोई ने सवाल किया, ‘‘आज लोगों के मन में निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवालिया निशान है. इसलिए हम संसद में चर्चा चाहते हैं. सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। वह क्या है? क्या यह पिछले विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में उनकी हेराफेरी है?’’
गोगोई ने कहा कि विपक्ष बिहार में जारी संशोधित मतदाता सूची के मुद्दे पर संसद में खुली चर्चा चाहता है.
उन्होंने कहा, ‘‘आम लोगों को अपने मताधिकार की स्थिति और मतदान केंद्रों का विवरण पता होना चाहिए। हम इस पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार कह रही है कि इस मामले पर चर्चा नहीं की जा सकती.