दिल्ली दंगे 2020: शरजील इमाम ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई जमानत की गुहार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-09-2025
Delhi riots 2020: Sharjeel Imam pleads for bail in Supreme Court
Delhi riots 2020: Sharjeel Imam pleads for bail in Supreme Court

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े बड़े साजिश मामले में आरोपी शरजील इमाम ने ज़मानत के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी.
 
शरजील इमाम पर आरोप है कि उन्होंने दंगों से पहले भड़काऊ भाषण दिए और हिंसा की साजिश में शामिल रहे। उन्हें जनवरी 2020 में पुलिस ने गिरफ़्तार किया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं.
 
दिल्ली दंगों के मामले में इमाम के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिनमें देशद्रोह और गैरक़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, इमाम पर दंगों के पीछे “बड़ी साजिश” रचने का आरोप है।
 
अब सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में इमाम ने कहा है कि वह लंबे समय से हिरासत में हैं और जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए उन्हें ज़मानत दी जाए। अदालत में इस पर सुनवाई की तारीख़ जल्द तय होने की संभावना है।
 
यह मामला 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़ा है, जिनमें कई लोगों की जान गई थी और बड़ी संख्या में संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। शरजील इमाम पहले भी जमानत के लिए निचली अदालत और उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुके हैं.