आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इस पार्टी की पिछली सरकारों ने तुष्टिकरण की नीति के तहत मुस्लिम महिलाओं को उनके जायज अधिकारों से वंचित किया.
यादव ने इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध शाहबानो प्रकरण का उल्लेख करते हुए यह बात कही.
शाहबानो इंदौर की ही रहने वाली थीं.
उन्होंने 1978 में अपने पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद उससे गुजारा-भत्ता पाने के लिए स्थानीय अदालत में मुकदमा दायर किया था.
शीर्ष न्यायालय ने 1985 में शाहबानो के पक्ष में फैसला सुनाया था.
मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के बाद राजीव गांधी सरकार ने 1986 में मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम बनाया था। इस कानून ने शाहबानो प्रकरण में शीर्ष न्यायालय के फैसले को अप्रभावी बना दिया था.
मुख्यमंत्री यादव ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान हमेशा तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए मुस्लिम महिलाओं को उनके जायज अधिकारों से वंचित किया.
उन्होंने कहा,‘‘अपने जायज अधिकारों के लिए लड़ने वाली मुस्लिम बहनों के साथ अन्याय का पाप कांग्रेस और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था.