लखनऊ के उलमा ने सदके की तय की रकम, हर हैसियतमंद मुस्लिम देगा पचास रूपये

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-04-2022
लखनऊ के उलमा ने सदके की तय की रकम, हर हैसियतमंद मुस्लिम देगा पचास रूपये
लखनऊ के उलमा ने सदके की तय की रकम, हर हैसियतमंद मुस्लिम देगा पचास रूपये

 

एम मिश्र/ लखनऊ

हर हैसियतमंद मुसलमान को इस बार 50 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से सदक एक फित्र अदा करना होगा. इसका एलान दारुल उलूम फरंगी महल के दारुल इफ्ता वल कजा फरंगी महल और इदारा ए शरइया के दारुल इफ्ता व कजा ने किया. बुधवार को ग्यारहवें रोजे में रोजेदारों ने घरों में इबादत की और कुरान की तिलावत कर अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी.

दारुल इफ्ता व कजा फरंगी महल के अध्यक्ष व ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने बताया कि इस बार एक व्यक्ति पर 50 रूपये सदक ए फित्र बन रहा है. मौलाना ने कहा कि हदीस शरीफ में किशमिश, खजूर, गेहूं, जौ, आटा, दही और पनीर से सदका फित्र निकालने के लिये आया है.

जो लोग खजूर, जौ और किशमिश में से सदका फित्र कदा करना चाहते हैं तो वह इन चीजों से किसी एक चीज का साढ़े तीन किलो या उसकी कीमत दे दें. उन्होंने कहा गेहूं से सदका अदा करने वाले एक किलो पांच सौ नब्बे ग्राम या उसकी कीमत कम से कम पचास रूपये प्रति व्यक्ति अदा करें.

उधर, इदारा ए शरइया के अध्यक्ष मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने कहा कि फितरा रमजान के रोजे की कमी कोपूरा करने के लिये या जान का सदके के तोर पर ईद के दिन या पहले या फिर बाद में दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ‌फितरा गरीबों, मदरसे के गरीब बच्चों, गरीब रिश्तेदारों को देना ज्यादा बेहतर है.