ज़ुबीन गर्ग की मौत: फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा दिल्ली से गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-10-2025
Zubeen Garg's death: Festival organizer Shyamkanu Mahanta and manager Siddharth Sharma arrested in Delhi
Zubeen Garg's death: Festival organizer Shyamkanu Mahanta and manager Siddharth Sharma arrested in Delhi

 

गुवाहाटी

लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग की सिंगापुर में रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंता और ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को दिल्ली NCR से गिरफ्तार कर लिया है

गुवाहाटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, श्यामकानु महंता को मंगलवार रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जब वे सिंगापुर से लौटे। वहीं, सिद्धार्थ शर्मा को गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया।

गिरफ्तारी के बाद दोनों को बुधवार सुबह तड़के गुवाहाटी लाया गया, जहां उनसे पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो कि असम सरकार ने ज़ुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर के लाजरूस द्वीप में समुद्र में डूबने से हुई मौत की जांच के लिए 10-सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित किया था, जिसकी अगुवाई स्पेशल DGP एम.पी. गुप्ता कर रहे हैं।

SIT ने महंता, शर्मा, सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्य और फेस्टिवल में शामिल अन्य लोगों को नोटिस भेजकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले ही इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि महंता और शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 6 अक्टूबर तक CID के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब दोनों आरोपियों से फेस्टिवल के आयोजन, सुरक्षा इंतजामों, और ज़ुबीन गर्ग की अंतिम गतिविधियों को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।

ज़ुबीन गर्ग की मौत के बाद से पूरे असम में शोक और आक्रोश का माहौल है, और आम जनता से लेकर प्रशंसक तक इस घटना की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं।