‘मेक इन इंडिया’ के 11 साल: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक योगदान – पीएम मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
11 years of 'Make in India': A historic contribution towards a self-reliant India – PM Modi
11 years of 'Make in India': A historic contribution towards a self-reliant India – PM Modi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के 11 साल पूरे होने पर कहा कि इस कार्यक्रम ने देश की आर्थिक ताकत बढ़ाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत नींव रखी है.
 
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह देखकर खुशी होती है कि ‘मेक इन इंडिया’ के 11 वर्षों ने आर्थिक ताकत को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित किया है.
 
उन्होंने कहा, “11 साल पहले इसी दिन ‘मेक इन इंडिया’ पहल शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य भारत की विकास यात्रा को गति देना और देश की उद्यमशीलता क्षमता को उजागर करना था। ‘मेक इन इंडिया’ ने भारतीय उद्यमियों को नई ऊर्जा दी और एक वैश्विक प्रभाव बनाया.
 
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सभी हितधारकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और देश को ‘स्वदेशी’ अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ना होगा.
 
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “हम चाहते हैं कि ‘चिप से लेकर शिप’ तक सबकुछ भारत में बने। इसके लिए आपकी ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार ने 40,000 से अधिक अनावश्यक कंप्लायंस खत्म किए हैं और 1,000 से अधिक कानूनों को अपराध-मुक्त किया है। हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
 
वहीं, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी गुरुवार को ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता की सराहना की और कहा कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज दुनिया भारत की रक्षा निर्माण क्षमता की गवाह है! पीएम मोदी के विज़न से प्रेरित होकर राष्ट्र ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की हैं.
 
इसी क्रम में, भारत ने आज रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से इंटरमीडिएट रेंज की ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 2,000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस लॉन्चिंग पर संबंधित एजेंसियों को बधाई दी.