झारखंड में जंगली हाथियों का कहर, दो महिलाओं समेत पांच लोगों की कुचलकर मौत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-12-2025
Wild elephants wreak havoc in Jharkhand, trampling five people to death, including two women.
Wild elephants wreak havoc in Jharkhand, trampling five people to death, including two women.

 

रामगढ़/रांची

झारखंड के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान जंगली हाथियों के हमलों में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर राज्य के वन क्षेत्रों में मानव–हाथी संघर्ष की गंभीरता को उजागर कर दिया है।

रामगढ़ जिले के सिरका वन क्षेत्र में हाथियों के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि रांची जिले के अंगारा थाना क्षेत्र के जिदू गांव में मंगलवार रात एक 36 वर्षीय व्यक्ति की हाथियों द्वारा कुचलकर जान चली गई। मृतकों में से कुछ की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

रामगढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि इलाके में हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्विक रिस्पॉन्स टीम) और वन रक्षकों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग हाथियों के झुंड की आवाजाही पर लगातार निगरानी रख रहा है।

मंगलवार दोपहर को रामगढ़ में एक अन्य घटना में 32 वर्षीय अमित कुमार राजवार की उस समय मौत हो गई, जब वह आठ जंगली हाथियों के झुंड के पास वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए गया था। अधिकारी ने लोगों से वन क्षेत्रों में सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

वन विभाग के अनुसार, रामगढ़ और बोकारो जिलों की सीमा से लगे जंगलों में इस समय लगभग 42 जंगली हाथी अलग-अलग झुंडों में विचरण कर रहे हैं, जिससे खतरा बढ़ गया है।

इधर, अंगारा थाना प्रभारी गौतम कुमार राजवार ने बताया कि हाथी हमले में घायल सनिचरवा मुंडा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।