आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को लोगों से निकाय चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि व्यापक भागीदारी बेहतर शहर बनाने की कुंजी है।
नागपुर महानगर पालिका चुनाव में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि वोट न देना जिम्मेदारी को पूरा नहीं करने के समान है।
मुंबई और नागपुर समेत राज्य के 29 नगर निगमों में मतदान जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बेहतर शहर बनाने के लिए मतदान करें।’’
फडणवीस ने राज्य निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर संदेह जताने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उन्हें नयी रणनीति बनानी चाहिए और हार के बाद जो बोलना है, उसका अभ्यास करना बंद कर देना चाहिए। सभी 29 निगमों में हमारी जीत निश्चित है।’’
फडणवीस ने यह भी कहा कि निकाय चुनावों के दौरान ‘प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले’ (पीएडी) इकाइयों की विपक्ष द्वारा की गई आलोचना अनावश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईवीएम के काम न करने की स्थिति में इन मशीनों का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएडी इकाइयों में डेटा संग्रहीत होगा।