उत्तराखंड: रूड़की मिलिट्री कैंट में आर्मी की वर्दी में घूम रहे फर्जी जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 10-10-2025
Uttarakhand: Police arrested a fake soldier roaming around in army uniform in Roorkee Military Cantt.
Uttarakhand: Police arrested a fake soldier roaming around in army uniform in Roorkee Military Cantt.

 

हरिद्वार

उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले स्थित रूड़की मिलिट्री कैंटोनमेंट क्षेत्र में सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे एक फर्जी सेना कर्मी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी सेना की इंटेलिजेंस, स्थानीय खुफिया एजेंसियों और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में की गई।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जब आरोपी की गतिविधियां रूड़की मिलिट्री एरिया में संदिग्ध लगीं, तो सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने तुरंत रूड़की पुलिस को इसकी सूचना दी।

बाद में सेना की इंटेलिजेंस, रूड़की पुलिस, क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीम ने एमईएस गेट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कोलसिया गांव का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र कुमार के पास से 18 बैंक डेबिट कार्ड, एक आर्मी यूनिफॉर्म, एक नकली नेमप्लेट, फर्जी आर्मी आईडी कार्ड और एक नकली जॉइनिंग लेटर बरामद किया गया है।

फिलहाल, पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी सेना के परिसर में क्यों घूम रहा था और उसका मकसद क्या था। शुरुआती जांच में कोई गंभीर सुरक्षा उल्लंघन की बात सामने नहीं आई है, लेकिन मामला संवेदनशील होने के चलते जांच को विस्तृत रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।