यूपीः बिजली निगम के दफ्तर में लगाया ओसामा बिन लादेन का फोटो, मचा हड़कंप

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-06-2022
ओसामा बिन लादेन का फोटो
ओसामा बिन लादेन का फोटो

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-फर्रुखाबाद

यहां के एक बिजली दफ्तर में एक एसडीओ ने आतंकी और अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का फोटो लगाया है. इससे सरकारी हल्कों में हड़कंप मच गया है. लादेन का फोटो एक सरकारी कार्यालय में लगे होने की चर्चा चारों तरफ हो रही है. अधिकारी अनुशासनात्मक कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं.

फर्रुखाबाद जिले में विद्युत वितरण निगम के नवाबगंज स्थित कार्यालय में एसडीओ  रवींद्र प्रकाश गौतम ने यह फोटो लगाई है. इस फोटो के नीचे लिखा है ‘श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन - विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता’. जब लोगों ने लादेन की फोटो लगा देखा, तो यहां तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. किसी ने यह फोटो सोशल मीडिया पर भी भेजी है. कोई इसे एसडीओ की हिमाकत, तो कोई अनुशासनहीनता. करार दे रहा है.

सूत्रों का कहना है कि अधिकारी पर जल्द ही कार्यवाही हो सकती है. शासन औा प्रशासन को इसकी सूचना मिल गई है और अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है. हालांकि खबर लिखने तक फोटो नहीं हटी है.

जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसडीओ गौतम का कहना है कि वह बिन लादेन को दुनिया का सबसे अच्छा कनिष्ठ अभियंता मानते हैं, इसीलिए उन्होंने अपना फोटो लगवाया है. उसका कहना है कि यह फोटो हट जाएगी, तो दूसरी फोटो लग जाएगी.

इस बारे में लोगों का कहना है कि दुनिया में कई तरह के ‘बुरे व्यक्ति’ हुए हैं हिटलर आदि. उनमें कुछ क्षमताएं भी थीं, लेकिन उन्हें हमेशा ‘असामाजिक दायरे’ में ही रखा गया. उन्हें कभी आदर्श नहीं माना गया. जिस स्थान पर महात्मा गांधी, नेताजी बोस, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री आदि के फोटो लगते हैं, वहां ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाना कहां की तुक है. यह सरासर बेजा हरकत है.