यूपीः मस्जिद से लेकर घर तक, तिरंगा लहराने में मुसलमान भी आगे

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
यूपीः मस्जिद से लेकर घर तक, तिरंगा लहराने में मुसलमान भी आगे
यूपीः मस्जिद से लेकर घर तक, तिरंगा लहराने में मुसलमान भी आगे

 

उन्नाव. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के मौके पर पीएम मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ फहराने की अपील की है. पीएम मोदी की इस अपील पर राजनीतिक दल तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों में तिरंगा फहराने को लेकर उत्साहित हैं. इतना ही नहीं इस अभियान में मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

मस्जिदों और घरों पर तिरंगा फहराया जा रहा है. हम आपको बता दें, अमृत महोत्सव को बड़ा आकार देने में सीडीओ दिव्यांशु पटेल की बड़ी भूमिका है. सीडीओ दिव्यांशु पटेल की पहल का अद्भुत असर हो रहा है. उन्नाव से जो तस्वीर सामने आई है, वह धर्म के ठेकेदारों और राजनेताओं को संदेश देती है कि हम सभी भारतीय हैं और अपने देश से प्यार करते हैं. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बारे में एक मुस्लिम आलिम ने कहा, ‘‘सारे जहां से अच्छा भारत हमारा है, हम बुलबुले हैं इसकी, यह गुलिस्तान हमारा है.’’

मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा, ‘‘हम पीएम मोदी की अपील का समर्थन और सम्मान करते हैं. हमारे घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. पहले हम भारतीय हैं, बाद में हम हिंदू, मुस्लिम और सिख हैं. तिरंगा हमारी अखंडता का प्रतीक है. राजनेताओं को इससे सीखना चाहिए, न कि हिंदू और मुसलमानों को. हम गर्व से लहराएंगे और तिरंगा पहनेंगे. अपील स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराने की है. तिरंगा हमारा गौरव है, राजनीति का हिस्सा नहीं.’’ मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि हमारा देश गंगा और जमनी संस्कृति और प्रेम का देश है. हम अपने देश से उतना ही प्यार करते हैं, जितना एक पिता अपने बेटे से करता है. 

आपको बता दें कि अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए उन्नाव देवांशु के सीडीओ घर-घर तिरंगा पहुंचाने में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं तमाम अधिकारी-कर्मचारी घर-घर जाकर तिरंगा फहराने का आह्वान कर रहे हैं. प्रदेश में ऊना की एक अलग ही तस्वीर पहुंच रही है. सरकार ने सीडीओ उन्नाव की भी तारीफ की है.

उन्नाव में सात लाख तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन देशभक्ति का रंग इतना चढ़ा है कि सात लाख झंडे बल गए हैं. समूह की महिलाएं तिरंगा झंडा बना रही हैं. तिरंगा झंडा बनाने में एनसीसी कैडेटों के छात्र भी पीछे नहीं हैं. तिरंगा बनाने में भी अपना योगदान दे रहे हैं. एनसीसी कैडेटों ने चर्चा में कहा कि तिरंगा देश का गौरव है.