पाकिस्तान से हुए मोहम्मद जुबैर के समर्थन में ट्वीटः दिल्ली पुलिस

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-07-2022
मोहम्मद जुबैर
मोहम्मद जुबैर

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

दिल्ली पुलिस ने पाया है कि तथाकथित फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर के समर्थन में ट्वीट करने वाले अधिकांश ट्विटर हैंडल मध्य-पूर्वी देशों और पाकिस्तान के थे. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सोशल मीडिया विश्लेषण के दौरान हमने पाया कि जुबैर की गिरफ्तारी के बाद अधिकांश ट्विटर अकाउंट यूएई, बहरीन, कुवैत और पाकिस्तान जैसे देशों के थे."

33 वर्ष का जुबैर वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और उसके एक आपत्तिजनक ट्वीट पर पूछताछ की जा रही है जिसे उसने 2018में पोस्ट किया था. जुबैर के उक्त ट्वीट के बाद, सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स बढ़ गए और वहीं से बहस और नफरत फैलाने का सिलसिला शुरू हो गया.

सोमवार को इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद भी ट्विटर पर हैशटैग आई सपोर्ट जुबैर जैसे हैशटैग लंबे समय तक ट्रेंड करते रहे और फैक्ट-चेकर की गिरफ्तारी प्राइमटाइम बहस का केंद्र बन गई. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ अतिरिक्त आरोप भी लगाए हैं, जो शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में मुकदमे का सामना करेंगे.