‘बंकिम दा’ पुकारे जाने पर तृणमूल सांसद ने जताई आपत्ति तो मोदी ने ‘बंकिम बाबू’ कहा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-12-2025
Trinamool MP objected to being called 'Bankim Da', Modi called him 'Bankim Babu'
Trinamool MP objected to being called 'Bankim Da', Modi called him 'Bankim Babu'

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान इसके रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी को ‘बंकिम दा’ कहा तो तृणमूल कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताई गई, जिसके बाद मोदी ने राष्ट्रगीत के लेखक के नाम के साथ ‘बाबू’ शब्द जोड़ा।

लोकसभा में ‘राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा’ की शुरुआत करते हुए जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी रचना के समय का उल्लेख कर रहे थे तो उन्होंने बंकिम चंद्र चटर्जी को ‘बंकिम दा’ कहकर पुकारा।
 
इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री से चटर्जी का जिक्र करते समय ‘बाबू’ शब्द का इस्तेमाल करने को कहा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ठीक है। मैं बंकिम बाबू कहूंगा। धन्यवाद, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।’’
 
हल्के-फुल्के अंदाज में मोदी ने तृणमूल सांसद रॉय से यह भी पूछा कि वह उन्हें तो ‘दादा’ कह सकते हैं।