आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नव-निर्वाचित विधायक मोहम्मद मुर्शिद आलम ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनके “राजनीतिक गुरु” हैं और उन्हें राजनीति में लाने वाले भी वही हैं।
जोकिहाट से विधायक मुर्शिद आलम ने कहा, “मैं आज भले ही दूसरे दल में हूं, लेकिन नीतीश कुमार के एहसान को नहीं भूल सकता। मैं एहसान फरामोश नहीं हूं। उन्होंने 2014 में मुझे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल कराया था। राजनीति में मेरे सफर की शुरुआत उन्हीं से हुई है।”
आलम ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “अपने नए आवास की समस्या को लेकर मैं पहले भी नाराजगी जाहिर कर चुका हूं, लेकिन आज जोकिहाट के विकास को लेकर दो प्रमुख मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखी हैं—क्षेत्र में दो नए महाविद्यालयों की स्थापना और एक अतिरिक्त ब्लॉक (अंचल) की स्वीकृति।”