आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मणिपुर की ट्रांसजेंडर सामाजिक कार्यकर्ता मालेम थोंगम ने दो अक्टूबर को दिल्ली से साइकिल के जरिये 3,000 किलोमीटर की यात्रा शुरू की थी। जातीय हिंसा से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के लिए शांति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से कई राज्यों से गुजरते हुए वह अब पश्चिम बंगाल पहुंच गई हैं।
थोंगमा ने शनिवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह यह यात्रा उत्तर प्रदेश और बिहार से होते हुए असम, नगालैंड और आखिर में मणिपुर तक जाएगी। उन्होंने कहा, “धर्म, जाति, समुदाय और नस्ल के मतभेदों से ऊपर इंसानियत होनी चाहिए।”
कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘मैं आपके सामने मणिपुर की एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता, जीवित बचने वाली और शांति की तलाश में जुटे व्यक्ति के रूप में खड़ी हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दो अक्टूबर, 2025 को मैंने मणिपुर में शांति के लिए कुतुब मीनार से साइकिल के जरिये भारतभर में 3,000 किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू की।’’
मणिपुर में मई 2023 में भड़की जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हुए।