उपचुनावों में भाजपा बुलंद, आजम खान के गढ़ में खिला कमल

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 26-06-2022
उपचुनावों में भाजपा बुलंद, आजम खान के गढ़ में खिला कमल
उपचुनावों में भाजपा बुलंद, आजम खान के गढ़ में खिला कमल

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

कुल तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. लोकसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव उत्तर प्रदेश और पंजाब में हुए थे. इसमें से रामपुर और आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में और संगरूर लोकसभा पंजाब में है.

उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है. भाजपा ने यह सीट समाजवादी पार्टी से छीनी है. भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने इस सीट पर 40 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. हालाकि, इस खबर के लिखे जाने तक चुनाव आयोग ने इस जीत की औपचारिक घोषणा नहीं की है.

रामपुर से सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम रजा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जिला प्रशासन ने हराया है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए रजा ने कहा कि मतदान वाले दिन उनके मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया गया और प्रशासन ने बूथ कैप्चरिंग कर ली थी. रजा ने कहा कि वोटों की गिनती भी गलत तरीके से हुई. वह पहले आगे थे और बाद में पिछड़ने लगे.

आजमगढ़ सीट पर भी भाजपा के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं. धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई हैं.इस खबर के लिखे जाने तक, यानी शाम 4 बजे तक निरहुआ सपा प्रत्याशी से 11 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे. लेकिन इस सीट पर तीसरे पायदान पर रहे बसपा प्रत्याशी शाह आलम का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय है और वह इस खबर के लिखे जाने तक सपा प्रत्याशी से 30 हजार वोटों से ही पीछे थे.

उधर, पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है. 77 साल के मान से पहले यह सीट आम आदमी पार्टी के कब्जे में थी. पिछले लोकसभा चुनाव में यानी 2019 में इस सीट पर भगवंत मान चुने गए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद यह सीट खाली कर दी थी. संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरमैल सिंह उम्मीदवार थे.

उधर विधानसभा उपचुनावों में आंध्र प्रदेश की अतमाकुर विधानसभा सीट को वाइएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार एम. विक्रम रेड्डी ने जीत लिया है. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी को एक लाख से अधिक मतों से पराजित किया है.

झारखंड के मांडर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक यानी शाम 4 बजे तक कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की भाजपा की गंगोत्री कुजूर से 16 वोटों से आगे चल रही थी.

दिल्ली के राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 11,555 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.

त्रिपुरा में कुल चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे इनमें से 3 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है और एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

मुख्यमंत्री माणिक साहा चुनाव जीत गए हैं. त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली से किस्मत आजमा रहे माणिक साहा को मुख्यमंत्री बने रहने के लिये यह चुनाव जीतना जरूरी था. त्रिपुरा के ही अगरतला से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन भी चुनाव जीत गए हैं. जुबराजनगर सीट से भाजपा की मलिना देबनाथ और सुरमा सीट से स्वप्ना दास पॉल ने जीत दर्ज की है.