मासिक धर्म अवकाश पर राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए: चंद्रशेखर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-12-2025
There should be a national policy on menstrual leave: Chandrashekhar
There should be a national policy on menstrual leave: Chandrashekhar

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि मासिक धर्म अवकाश को लेकर राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए और इसके तहत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए।
 
उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई।
 
चंद्रशेखर ने कहा कि मासिक धर्म अवकाश को लेकर कोई राष्ट्रीय नीति नहीं है, जबकि कई देशों में ऐसी नीति मौजूद है।
 
उनका कहना था, ‘‘सरकार से आग्रह है कि मासिक धर्म अवकाश पर राष्ट्रीय नीति तैयार हो और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को इसमें शामिल किया जाए।’’