There is no problem in seat sharing in Bihar, Grand Alliance allies will fight the elections together: Pawan Khera
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने रविवार को कहा कि बिहार में सीट बंटवारे में कोई अड़चन नहीं है और महागठबंधन के सहयोगी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हर पार्टी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर 14 अक्टूबर तक फैसला ले, वरना पार्टी अपना फैसला खुद लेगी।
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख खेड़ा ने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई अड़चन नहीं है, जैसी कि भाजपा को उम्मीद थी। हर पार्टी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।"
खेड़ा यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज में 'संविधान में आदिवासी अधिकार बनाम जमीनी हकीकत' विषय पर आयोजित एक परिचर्चा में भाग लेने के लिए रांची आए हैं।
झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा था कि अगर 14 अक्टूबर तक ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से "सम्मानजनक" संख्या में सीट आवंटित नहीं की गईं, तो पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर अपना फैसला खुद लेगी।
उन्होंने कहा कि झामुमो ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दल के रूप में बिहार में कम से कम 12 सीट पर चुनाव लड़ना चाहता है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
प्रादेशिक रांची