There is no evidence that Putin wants to hold peace talks in Ukraine: British intelligence chief
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को लेकर शांति वार्ता करना चाहते हैं.
आमतौर पर एमआई6 के नाम से जानी जाने वाली ‘सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस’ के प्रमुख सर रिचर्ड मूर ने कहा कि पुतिन ‘‘हमें अपने जाल में फंसा रहे हैं.’’
मूर ने कहा, ‘‘वह अपनी शाही इच्छा को हरसंभव तरीके से थोपना चाहते हैं। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकते.
उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से कहें तो पुतिन ने अपनी क्षमता से ज़्यादा का बोझ उठा लिया है। उन्हें लगा कि उन्हें आसान जीत मिल जाएगी। लेकिन उन्होंने - और कई अन्य लोगों ने - यूक्रेनियों को कम करके आंका.’’
मूर पाँच साल तक एमआई6 के प्रमुख रहने के बाद इस्तांबुल स्थित ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास में बोल रहे थे। वह सितंबर के अंत में यह पद छोड़ देंगे.