कानपुर
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों ने इस कदम का स्वागत किया है। शुभम के पिता संजय द्विवेदी और उनकी पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि इस चार्जशीट से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि इस जघन्य आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकियों की साजिश थी।
संजय द्विवेदी ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को हुए इस नरसंहार के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन इसके पीछे हैं, और अब NIA की जांच में यही सच्चाई सामने आई है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंक के ठिकानों पर करारा प्रहार किया, जिससे पीड़ित परिवारों को संतोष मिला। उन्होंने NIA की त्वरित और गहन जांच की सराहना करते हुए कहा कि एजेंसी ने समय रहते चार्जशीट दाखिल कर अपना दायित्व निभाया है।
शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने भारत सरकार, NIA और सुरक्षा बलों का आभार जताते हुए कहा कि चार्जशीट में उन लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्होंने भारतीय नागरिक होते हुए भी पाकिस्तानी आतंकियों की मदद की। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों को इतनी कड़ी सजा दी जाए कि भविष्य में कोई भी देशद्रोह करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद देश और विदेश में लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं, इसलिए पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा।
गौरतलब है कि सोमवार को NIA ने पहलगाम आतंकी हमले में 1,597 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की, जिसमें पाकिस्तान स्थित हैंडलर साजिद जट्ट सहित लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगी संगठन टीआरएफ की भूमिका उजागर की गई है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की धर्म-आधारित हत्या की गई थी। चार्जशीट में पाकिस्तान की साजिश, आतंकियों की भूमिका और ठोस सबूतों का विस्तृत विवरण दिया गया है।






.png)