दशहरा और दीपावली पर यूपी सरकार देगी बस किराए में छूट, एसी बसों पर लागू होगी योजना

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 01-10-2025
The UP government will provide a 10% discount on bus fares for Dussehra and Diwali, the scheme will be applicable on AC buses.
The UP government will provide a 10% discount on bus fares for Dussehra and Diwali, the scheme will be applicable on AC buses.

 

 

 

 

 

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार ने दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों को राहत देते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की वातानुकूलित (AC) बस सेवाओं के किराए में 10 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है।

राज्य के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक, किफायती और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

सरकारी बयान के अनुसार, यह किराया छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और एसी स्लीपर जैसी सभी एसी बसों पर लागू होगी। यह रियायत अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी। हालांकि, एक शर्त यह भी रखी गई है कि 1 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई एसी बसों पर यह रियायत लागू नहीं होगी

परिवहन मंत्री ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस छूट का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें और साथ ही निगम के राजस्व पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

उन्होंने यह भी कहा कि बस चालकों और परिचालकों को यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे त्योहारों के समय बढ़ती आवाजाही का लाभ उठाकर परिवहन निगम को भी लाभ मिल सके।

गौरतलब है कि दशहरा और दीपावली के दौरान प्रदेश में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में सरकार की यह पहल एक तरफ जहां यात्रियों को राहत देगी, वहीं रोडवेज की आमदनी को बनाए रखने में भी सहायक साबित होगी।

यूपी सरकार का यह निर्णय सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करने और यात्रियों के त्योहार को और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।