The Union Home Ministry has sought a report on the attack on Shubhendu Adhikari's convoy.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम मेदिनीपुर में पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए कथित हमले को लेकर उनके कार्यालय से रिपोर्ट तलब की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।
भाजपा नेता ने बताया कि शुभेंदु अधिकारी का कार्यालय घटना की वीडियो फुटेज केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपने की तैयारी कर रहा है।
पार्टी नेता ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी पर हुए हमले की घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। विपक्ष के नेता का कार्यालय इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है और इसे जल्द ही भेज दिया जाएगा।’’
शुभेंदु ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उन पर हमला किया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कथित घटना का वीडियो साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘आज रात लगभग 8:20 बजे, जब मैं पुरुलिया से लौट रहा था तब पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चंद्रकोना रोड पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मुझ पर बेरहमी से हमला किया।’’
शुभेंदु ने दावा किया कि हमला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ और पुलिस ‘‘मूकदर्शक’’ बनी रही। भाजपा नेता ने कहा कि यह राज्य में विपक्ष की हर आवाज पर हमला है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस की हताशा साफ दिख रही है, वे गुंडागर्दी का सहारा ले रहे हैं क्योंकि वे जनता के बढ़ते गुस्से का सामना नहीं कर सकते।’’
शुभेंदु के मुताबिक, हमले के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय भाजपा समर्थकों ने सड़क खाली कराई।
इन आरोपों पर पुलिस या तृणमूल कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।