बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान करने वाले विपक्ष को सबक सिखाएगी: जेपी नड्डा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-09-2025
The people of Bihar will teach a lesson to the opposition for insulting Prime Minister Modi's mother: JP Nadda
The people of Bihar will teach a lesson to the opposition for insulting Prime Minister Modi's mother: JP Nadda

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां का बार-बार अपमान करना कांग्रेस की ‘घृणित मानसिकता’ को दर्शाता है.
 
उन्होंने दावा किया कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को जनता से करारा जवाब मिलेगा.
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा पटना में एक समारोह को संबोधित करते हुए की विपक्ष को ‘गैर-जिम्मेदार’ और ‘सत्ता का भूखा’ करार दिया.
 
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों में ‘असंगतता’ का आरोप लगाया.
 
नड्डा ने पिछले महीने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में हुई घटना और विपक्षी दल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक एआई-जनरेटेड वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि मोदी की दिवंगत मां को किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा अपशब्द कहे गए.
 
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का नया वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि उनकी मानसिकता कितनी गंदी है.
 
नड्डा ने कहा, “विपक्ष को जनता से करारा जवाब मिलेगा.
 
उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर आपत्ति जताने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की और कहा कि महाराष्ट्र के बारे में उनके आरोप कभी भी एक जैसे नहीं रहे हैं.
 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कभी वह (राहुल गांधी) आरोप लगाते हैं कि पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले 70 लाख मतदाता जोड़े गए थे, तो कभी वह यह संख्या एक करोड़ बताते हैं.