आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने घोषणा की है कि इस वर्ष आयुर्वेद दिवस का मुख्य आयोजन 23 सितंबर को गोवा स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में होगा.
आयुष मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘पहली बार आयुर्वेद दिवस एक तय तिथि 23 सितंबर को मनाया जाएगा। इससे पहले आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मनाया जाता था.
बयान में बताया गया है कि एआईआईए, गोवा आयुष मंत्रालय के अत्याधुनिक संस्थानों में से एक है और यह एकीकृत एवं वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक स्वास्थ्य सेवा के लिए भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
राजस्थान के माउंट आबू स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में वरिष्ठ चिकित्सकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जाधव ने कहा कि गोवा अपनी ‘‘अंतरराष्ट्रीय ख्याति और कल्याणकारी परंपराओ से गहराई से जुड़े’’ होने के कारण 10वें आयुर्वेद दिवस के आयोजन के लिए उपयुक्त वैश्विक मंच है.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विषय ‘‘जन और धरती के लिए आयुर्वेद’’ है जो आयुर्वेद को एक स्थायी वैश्विक स्वास्थ्य सेवा समाधान के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.