बिहार में अनुकंपा नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन, 26 सितंबर से पोर्टल होगा शुरू

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-09-2025
The entire process of compassionate appointment in Bihar is now online; the portal will be launched from September 26.
The entire process of compassionate appointment in Bihar is now online; the portal will be launched from September 26.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बिहार सरकार ने सरकारी सेवक की सेवा अवधि के दौरान असामयिक मृत्यु की स्थिति में आश्रितों को दी जाने वाली अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को अब पूरी तरह ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए ‘‘अनुकंपा नियुक्ति और निगरानी प्रणाली’’ नाम से नया पोर्टल विकसित किया गया है, जिसे 26 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू किया जाएगा.
 
सामान्य प्रशासन विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा है कि इस पोर्टल के माध्यम से मृतक सरकारी सेवक के योग्य आश्रित सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और आवेदन की प्रत्येक स्थिति की निगरानी पोर्टल पर ही की जाएगी.
 
विभाग ने कहा कि इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी। अब तक प्रत्यक्ष रूप से मिले आवेदनों पर कार्रवाई जारी रहेगी, लेकिन 26 सितंबर के बाद केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही मान्य होंगे.
 
विभाग के अनुसार, मृतक सेवक के आश्रित परिवार को समय पर राहत पहुंचाने के लिए और पूर्व की प्रक्रिया में होने वाली देरी एवं अस्पष्टता को देखते हुए यह प्रणाली विकसित की गई है.
 
एक अधिकारी ने बताया कि इससे न केवल पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी बल्कि आवेदनों का निष्पादन भी समयसीमा के भीतर किया जा सकेगा.
 
विभाग के अनुसार पोर्टल के संचालन में सुविधा के लिए सभी विभागों और जिलों में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक इनके लिए ‘यूजर मैनुअल’ और प्रक्रिया प्रवाह चार्ट उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, सात अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से नोडल पदाधिकारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी.
 
सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि डिजिटल तकनीक का उपयोग कर शासन-प्रशासन में सरलता, पारदर्शिता और त्वरित सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.