देश अब किसी भी स्थान पर यूरेनियम संवर्धन नहीं कर रहा है: ईरान के विदेश मंत्री

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-11-2025
The country is no longer enriching uranium at any location: Iran's Foreign Minister
The country is no longer enriching uranium at any location: Iran's Foreign Minister

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
ईरान के विदेश मंत्री ने रविवार को कहा कि तेहरान अब देश में किसी भी स्थान पर यूरेनियम संवर्धन नहीं कर रहा है।
 
ईरान की यात्रा पर आए ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवाददाता के प्रश्न का उत्तर देते हुए विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने जून में इजराइल और अमेरिका द्वारा ईरान के संवर्धन स्थलों पर बमबारी के बाद उसके परमाणु कार्यक्रम के संबंध में ईरानी सरकार की ओर से प्रतिक्रिया दी।
 
अराघची ने कहा, ‘‘ईरान में कोई अघोषित परमाणु संवर्धन नहीं है। हमारी सभी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की सुरक्षा और निगरानी में हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘अभी कोई संवर्धन नहीं किया जा रहा है, क्योंकि हमारी संवर्धन सुविधाओं पर हमला किया गया है।’’
 
ईरान सरकार ने एपी के इस संवाददाता को प्रमुख ब्रिटिश मीडिया संस्थानों और अन्य मीडिया संस्थानों के अन्य संवाददाताओं के साथ एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन का वीजा जारी किया।