तमिलनाडु : अभिनेता-नेता विजय ने करूर भगदड़ के पीड़ित परिवारों से बात की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-10-2025
Tamil Nadu: Actor-politician Vijay speaks to families of Karur stampede victims
Tamil Nadu: Actor-politician Vijay speaks to families of Karur stampede victims

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 अभिनेता-नेता विजय ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से करूर भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से संपर्क शुरू किया और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया।

एक पीड़ित परिवार ने बताया कि तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख ने छह अक्टूबर की शाम को वीडियो कॉल की थी।
 
गौरतलब है कि पीड़ित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलने नहीं जाने के कारण विजय को कुछ वर्गों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
 
पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने करूर में पत्रकारों को बताया, ‘‘उन्होंने मेरे दामाद को फोन किया और हार्दिक संवेदनाएं जतायीं। उन्होंने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। साथ ही उन्होंने परिवार को अपनी सहायता का आश्वासन भी दिया।
 
एक अन्य परिवार से बात करते हुए विजय ने एक महिला को सांत्वना देते हुए कहा, ‘‘मैं आपके बेटे जैसा हूं।’’
 
टीवीके के एक सूत्र ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विजय करूर जाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उन्होंने पार्टी सदस्यों से पीड़ित परिवारों से संपर्क करने को कहा है।’’