‘विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के लिए 87 छात्र चयनित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-09-2025
87 students selected for 'Develop Delhi CM Internship Program'
87 students selected for 'Develop Delhi CM Internship Program'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे विकसित ‘दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के लिए 87 छात्रों का चयन किया गया है और वे अगले तीन महीनों के दौरान सरकार के साथ काम करेंगे.
 
इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे छात्र तीन महीने तक सरकार के साथ काम करेंगे और उन्हें 20,000 रुपये का मासिक वजीफा दिया जाएगा.
 
गुप्ता ने पत्रकारों ने कहा, ‘‘इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए 9,000 छात्रों ने आवेदन किया था और 87 छात्रों का चयन किया गया। उनके चयन में पूरी पारदर्शिता बरती गई। वे दिल्ली सरकार के साथ तीन महीने की इंटर्नशिप करेंगे.’
 
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले यह इंटर्नशिप राजनीतिक एजेंडे को संतुष्ट करने और केवल कुछ लोगों को वित्तीय लाभ देने के लिए की जाती थीं.