खेल बिरादरी ने जताया मिल्खा सिंह के निधन पर शोक

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 19-06-2021
नहीं रहे उड़न-सिख
नहीं रहे उड़न-सिख

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली

उड़न सिख मिल्खा सिंह के निधन के बाद देशभर के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मिल्खा सिंह का चंडीगढ़ में शुक्रवार की रात 91 साल की उम्र में पोस्ट-कोविड जटिलताओं की वजह से निधन हो गया. वह मई में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

उड़न-सिख मिल्खा को श्रद्धांजलि देते हुए उड़न-परी पी.टी. ऊषा ने कहा है कि मिल्खा सिंह का अपने समर्पण की वजह से हरेक भारतीय के दिल में खास स्थान था. ऊषा ने कहा, “यह खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हो रहा है. मुझे याद है कि दो-तीन साल पहले मैं चंडीगढ़ में उनके घर गई थी. कई बार कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मैं उनके साथ थी, वह हम सबके लिए प्रेरणा थे.”

भारत के मध्यम दूरी के धावक श्रीराम सिंह ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस कद्दावर धावक ने अपनी लगन की वजह से युवाओं को प्रेरित किया.

इधर, भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने देश के हरेक खिलाड़ी से अपील की है कि वह दिग्गज धावक मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखें.

धाविका हिमा दास ने मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा कि मिल्खा सिंह ने उन्हें बहुत सारे गुर बताए थे. लेकिन जो बात हिमा दास को छू गई कि सिंह ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रोत्साहित किया था. हिमा कहती हैं, “मुझे याद है कि सर ने फिनलैंड में विश्व चैंपियनशिप के दौरान मुझसे बात की थी. वह हमेशा कहते थे कि कड़ी मेहनत की कामयाबी की चाबी है. विश्व चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने मुझसे कहा, हिमा अब से सीरियस हो जाओ, एशियाई खेलों में अच्छी टाइमिंग लाओ, अनुशासन में रहना और कोच की बात सुनना अहम है.

बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. ट्विटर पर गांगुली ने लिखा, “इस खबर से मैं अत्यंत दुखी हूं. आरआइपी, भारत के महानतम खिलाड़ी...आपने युवा भारतीयों को एथलीट बनने के सपने दिए... आपको निकट से जानने का मौका मिला था.”

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी ट्वीट किया, “हमारे अपने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी रेस्ट इन पीस. आपके निधन से हर भारतीय के हृदय में एक शून्य पैदा हुआ है, लेकिन आप आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.”

देश के आला नेताओं ने भी उड़न-सिख मिल्खा सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मिल्खा सिंह शानदार व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी आखिरी सांस तक खेल में योगदान किया. उन्होंने ट्वीट किया, “श्री मिल्खा सिंह बेहतरीन एथलीट और खेल के दिग्गजों में से एक थे.उन्होंने अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया.वह एक अद्भुत व्यक्ति भी थे जिन्होंने अपनी अंतिम सांस तक खेलों में योगदान दिया.उनके निधन से दुखी हूं.उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति!”

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पूर्व एथलीट हमेशा उनकी प्रेरणाओं में रहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, “महान भारतीय धावक सरदार #MilkhaSingh के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.वह हमेशा सभी के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. ओम शांति.”

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मिल्खा सिंह ने सिर्फ स्पोर्ट्स स्टार थे बल्कि लाखों भारतीयों के लिए अपने समर्पण और दृढता की वजह से प्रेरणा के स्रोत थे. अपने ट्वीट में गांधी ने लिखा कि भारत अपने फ्लाइंग सिख को याद करत रहेगा.

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने लिखा कि सिंह का निधन देश के लिए पीड़ादायक नुक्सान है. उन्होंने ट्वीट किया, "लाखों भारतीयों के लिए एथलेटिक्स को जीवित कर देने वाले महान मिल्खा सिंह के निधन पर शोक है. "द फ्लाइंग सिख" ने राष्ट्र की कल्पना को उनके जीवन की कहानी, ट्रैक पर उनके कारनामों और उनके चरित्र की दृढ़ता से पेश किया. एक दर्दनाक राष्ट्रीय क्षति. ओम शांति."

बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सिंह के राष्ट्र के भावी एथलीट्स के लिए एक प्रेरणा बताते हुए अपना दुख जाहिर किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर के जरिए इस महान शख्सियत को अपनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, “सुविख्यात धावक, 'पद्मश्री' से सम्मानित 'फ्लाइंग सिख' श्री मिल्खा सिंह जी का निधन खेल जगत की अपूरणीय क्षति है.उनका जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने भी 'फ्लाइंग सिख' के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,  "'फ्लाइंग सिख' कैप्टन मिल्खा सिंह के निधन पर दुखी हूं। उनकी प्रशंसा ने न केवल भारत को गौरवान्वित किया, बल्कि खेल प्रेमियों की पीढ़ियों को भी प्रेरित किया। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति!" उन्होंने ट्वीट किया।