Special train carrying 775 elderly pilgrims from Odisha leaves for Ayodhya, Varanasi
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दक्षिणी ओडिशा के पांच जिलों के लगभग 775 बुज़ुर्गों को लेकर एक विशेष तीर्थयात्री ट्रेन शनिवार को ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के अयोध्या और वाराणसी के लिए रवाना हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह यात्रा राज्य सरकार की बरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत आयोजित की गई है.
उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों में गंजाम के 438, नयागढ़ के 119, बौध के 55, गजपति के 72 और कंधमाल ज़िलों के 91 लोग हैं तथा उनके साथ 25 अधिकारी भी हैं.
उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति में इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उन्होंने तीर्थयात्रियों के सुखद, सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना की.
अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों शहरों में मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद, तीर्थयात्री 24 सितंबर को उसी ट्रेन से ब्रह्मपुर लौटेंगे.