आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग को अपना ‘‘भाई’’ बताते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
बनर्जी ने सिंगापुर में एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले 52 वर्षीय गायक को श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री बनर्जी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरे प्यारे भाई जुबिन हम तुम्हें, तुम्हारी मधुर आवाज और तुम्हारे अदम्य साहस को हमेशा याद करेंगे। संगीत हमें लड़ना, घावों को भरना और विश्वास रखना सिखाता है। तुम्हारे गीत तुम्हारी विरासत हैं और हमेशा अमर रहेंगे.’’
‘...या अली’ और ‘जाने क्या चाहे मन बावरा...’ जैसे प्रसिद्ध बॉलीवुड गीतों को अपनी आवाज देने वाले और युवा दिलों की धड़कन जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में ‘स्कूबा डाइविंग’ के दौरान मौत हो गई.
जुबिन गर्ग 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं.