कर्नाटक की जेलों में विशेष अभियान, मोबाइल फोन और गांजा समेत प्रतिबंधित सामान जब्त

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-12-2025
Special operation conducted in Karnataka jails; prohibited items including mobile phones and cannabis seized.
Special operation conducted in Karnataka jails; prohibited items including mobile phones and cannabis seized.

 

बेंगलुरु

कर्नाटक की जेलों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत पिछले 36 घंटों में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया है। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (कारागार) आलोक कुमार ने बुधवार को बताया कि राज्यभर की जेलों में एक साथ चलाए गए इस विशेष ड्राइव के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चाकू और गांजा जैसे अवैध पदार्थ बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि बेंगलुरु केंद्रीय कारागार से छह मोबाइल फोन और चार चाकू जब्त किए गए हैं। वहीं, मैसूरु जेल से नौ मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद हुए हैं, जो जेल के भीतर अवैध संचार नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।

आलोक कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि बेलगावी जेल से चार मोबाइल फोन और 366 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह गांजा जेल के बाहर से फेंका गया था। इसके अलावा मंगलुरु जेल से चार मोबाइल फोन और विजयपुरा जेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि जेल परिसरों में मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों की मौजूदगी सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। इस तरह की वस्तुओं का इस्तेमाल अपराधियों द्वारा बाहर के लोगों से संपर्क रखने और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।

डीजीपी (कारागार) ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जेलों के भीतर अनुशासन बनाए रखा जा सके और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके। उन्होंने जेल प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने तथा तलाशी व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं।