गायक जुबिन गर्ग की मौत: असम पुलिस 21 अक्टूबर को करेगी सिंगापुर पुलिस से मुलाकात

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-10-2025
Singer Zubin Garg's death: Assam Police to meet Singapore Police on October 21 – Chief Minister Himanta
Singer Zubin Garg's death: Assam Police to meet Singapore Police on October 21 – Chief Minister Himanta

 

गुवाहाटी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच के सिलसिले में असम पुलिस की एक टीम 20 अक्टूबर को सिंगापुर रवाना होगी और अगले दिन 21 अक्टूबर को वहां की पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,"हमारे प्यारे जुबिन के लिए न्याय की दिशा में एक और कदम। सिंगापुर पुलिस के अधिकारी 21 अक्टूबर को विशेष पुलिस महानिदेशक (ADGP) और विशेष जांच दल (SIT) प्रमुख मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में असम पुलिस टीम से मुलाकात करेंगे। हमारा संकल्प अडिग है — जुबिन को न्याय जरूर मिलेगा।"

उन्होंने एक संशोधित पोस्ट में यह भी बताया कि असम पुलिस की टीम 20 अक्टूबर को सिंगापुर के लिए रवाना होगी। इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा ने बुधवार को सिंगापुर की कार्यवाहक उच्चायुक्त एलिस चेंग और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से नई दिल्ली में मुलाकात कर मामले को लेकर चर्चा की। उन्होंने जुबिन गर्ग की मौत की जांच में सिंगापुर सरकार से पूर्ण सहयोग देने का अनुरोध किया।

शर्मा ने कहा,“मैंने सिंगापुर की उच्चायुक्त से आग्रह किया कि वे हमारी पुलिस टीम को हरसंभव सहयोग दें, ताकि हम जुबिन गर्ग को न्याय दिला सकें। हमें आश्वासन मिला है कि इस मामले में हमें हर आवश्यक मदद दी जाएगी।”

इससे पहले सिंगापुर के अधिकारियों ने भारतीय उच्चायोग के माध्यम से एक ईमेल भेजकर असम पुलिस टीम की यात्रा के एजेंडे और विवरण की जानकारी मांगी थी। एसआईटी ने इसका जवाब पहले ही दे दिया था।

साथ ही, पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (MLAT) के तहत सिंगापुर को विधिवत अनुरोध भी भेजा गया है, ताकि जांच में कानूनी स्तर पर सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।

इस बीच, एसआईटी ने सिंगापुर में रहने वाले 11 असमिया नागरिकों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जो जुबिन के अंतिम समय में उनके साथ मौजूद थे। इनमें से 10 लोग अब तक पेश हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति, जो सिंगापुर का नागरिक है, अब तक सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि 19 सितंबर को गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद असम सरकार ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था।मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि जुबिन को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी और सच्चाई सामने लाकर रहेगी।