झारखंड के निर्माण में शिबू सोरेन की भूमिका को सदैव याद रखा जाएगा: राहुल गांधी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 04-08-2025
Shibu Soren's role in the creation of Jharkhand will always be remembered: Rahul Gandhi
Shibu Soren's role in the creation of Jharkhand will always be remembered: Rahul Gandhi

 

नई दिल्ली

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोरेन ने जीवनभर आदिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, और झारखंड राज्य के गठन में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

81 वर्षीय शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,“झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है। उन्होंने आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज़ बनकर उनके हक़ों और अधिकारों की लड़ाई पूरी निष्ठा से लड़ी। झारखंड के निर्माण में उनकी अहम भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

उन्होंने आगे कहा,“हेमंत सोरेन जी, सोरेन परिवार और ‘गुरुजी’ के सभी समर्थकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”