आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारतीय आभूषण कंपनी सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स सऊदी अरब के 8.3 अरब डॉलर के लक्जरी बाजार में सहयोग के अवसर तलाश रही है।
कंपनी खाड़ी क्षेत्र में विस्तार के साथ ही 20 प्रतिशत घरेलू वृद्धि का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है.
सेंको गोल्ड ने तीन दिवसीय सऊदी अरब आभूषण प्रदर्शनी (एसएजेईएक्स) में भाग लिया. एसएजेईएक्स का समापन शुक्रवार को हुआ। इस व्यापार मेले में 200 से अधिक भारतीय प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया.
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुवंकर सेन ने 'पीटीआई भाषा' से कहा, ‘‘सऊदी अरब खाड़ी क्षेत्र में आभूषणों के लिए सबसे बड़े उपभोक्ता बाजारों में से एक है। दुर्भाग्यवश, इस वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में तुर्की या अन्य देशों के आभूषणों ने बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जबकि भारतीय आभूषणों की मांग में गिरावट आई है.
सेन ने कहा कि 'एसएजेईएक्स 2025' भारतीय जौहरियों को सऊदी डिजाइनरों के साथ सहयोग करने का मंच प्रदान करता है। इसका आयोजन सऊदी अरब के विजन 2030 पहल के तहत किया जाता है, जिसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था की तेल पर निर्भरता को कम करना है.
सेन ने कहा, ‘‘अगर भारत और सऊदी अरब के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो जाए, तो मुझे यकीन है कि हम अपार अवसर देख सकते हैं.
हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि सऊदी अरब वर्तमान में आभूषण आयात पर सबसे अधिक शुल्क और कराधान लगाता है, जो व्यापार विस्तार में बाधा बनता है.