दिल्ली में पुतिन के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-12-2025
Security tightened ahead of Putin's arrival in Delhi
Security tightened ahead of Putin's arrival in Delhi

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिवसीय भारत यात्रा के मद्देनज़र राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते पुतिन के ठहरने का सटीक स्थान गुप्त रखा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुतिन के आगमन से लेकर प्रस्थान तक उनकी हर गतिविधि पर कई सुरक्षा एजेंसियाँ संयुक्त रूप से नज़र रखेंगी।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मिनट-टू-मिनट समन्वय किया जा रहा है। सभी सम्बंधित एजेंसियों को अधिकतम सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी चौकसी में जुटे रहेंगे।”

दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी रूट सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और उन क्षेत्रों की सैनेटाइजेशन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं, जहाँ पुतिन के कार्यक्रम संभावित हैं।दूसरे अधिकारी ने बताया, “वीवीआईपी आवाजाही के सभी मार्ग पहले से सुरक्षित कर दिए गए हैं। आवागमन में असुविधा कम करने के लिए समय-समय पर ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की जाएगी। एंटी-ड्रोन सिस्टम भी तैनात रहेंगे।”

दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम ने मिलकर एक बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। संवेदनशील स्थानों पर SWAT टीम, एंटी-टेरर यूनिट, स्नाइपर्स और क्विक-रिएक्शन टीमें तैनात की गई हैं।पूरे क्षेत्र में हाई-डेफिनिशन CCTV नेटवर्क और तकनीकी निगरानी प्रणाली सक्रिय कर दी गई है।

मुख्य इलाकों में ट्रैफिक और पैदल यातायात पर कुछ पाबंदियाँ लग सकती हैं, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जनता को समय रहते सभी अलर्ट जारी किए जाएंगे ताकि दिक्कतें न्यूनतम रहें।