दिल्ली बम विस्फोटः 'ट्रेलर' वाला लेटर मिला, ईरानी कनेक्शन की छानबीन शुरू

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 29-01-2021
दिल्ली में इजरायली दूतावास के निकट धमाका. पुलिस ने इलाके को घेरा.
दिल्ली में इजरायली दूतावास के निकट धमाका. पुलिस ने इलाके को घेरा.

 

अपडेट
दोपहर 15.33 / 30-01-2021

नई दिल्ली. यहां इजरायली दूतावास के निकट बम ब्लास्ट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने क्षेत्रीय विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) से राष्ट्रीय राजधानी में आए सभी ईरानियों और विदेशां में बसे ईरानियों की जानकारी मांगी है.

मौके से एक खत भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि यह धमाका बस एक ‘ट्रेलर’ है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि भारत में इजरायली राजदूत रॉन मलका को संबोधित करके लिखे गए पत्र में कहा गया है कि यह कम तीव्रता वाला धमाका था. सूत्रों के अनुसार पत्र में इसे ‘ट्रेलर’ बताया गया है. पत्र में लिखा है, “यह ट्रेलर है. हमारी तुम्हारी जिंदगी खत्म कर सकते हैं, कभी भी, कहीं भी. ईरानी शहीद.”

सूत्रों ने बताया कि खत में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादे का उल्लेख ‘शहीद’ के रूप में किया गया है. बीते साल इन दोनों की ही हत्या कर दी गई है.

संदिग्धों के स्कैच जारी होंगे

दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीमें लगातार वारदात स्थल और संदेहों के आधार पर छानबीन कर रही हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो लोगों को कार से बाहर निकलकर दूतावास की ओर आगे बढ़ते देखा जा रहा है.

इजरायल से जांचकर्ताओं की एक टीम शनिवार यथाशीघ्र दिल्ली पहुंच सकते हैं, जिनके द्वारा इस ब्लास्ट के संदर्भ में भारतीय एजेंसियों की सहायता की जाएगी.

जिस गाड़ी से इन दो लोगों को दूतावास के पास छोड़ा गया था, उसके चालक का पता लगा लिया गया है और इन दो संदिग्धों के स्कैच बनाए जा रहे हैं. ब्लास्ट में इनकी संलिप्तता को सुनिश्चित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

राजधानी में एयरपोर्ट सहित और कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है.


अपडेट
सुबहः 07 / 30-01-2021
 

दिल्ली विस्फोट के बाद मुंबई, महाराष्ट्र की सुरक्षा बढ़ी, ‘नरीमन हाउस‘ पर कड़ी निगरानी

मुंबई. राष्ट्रीय राजधानी में इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद एहतियाती कदम के तौर पर महाराष्ट्र पुलिस ने राजधानी मुम्बई सहित राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. शीर्ष अधिकारियों ने यहां शुक्रवार की रात यह जानकारी दी. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में हुए विस्फोट के बाद राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और यहां सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश जारी किए.
 
मुंबई के नरीमन हाउस के पास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है, जहां यहूदी लोगों के प्रार्थना करने का स्थल है. इसके साथ ही इस इलाके में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मेमोरियल-कम-म्यूजियम के साथ ही मुंबई स्थित महत्वपूर्ण वाणिज्य दूतावास और कुछ अंतराष्र्ट्ीय संगठनों के कार्यालय हैं.
 
इसके अलावा, किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सभी हवाई अड्डों, प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, सरकारी कार्यालयों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, कुछ धार्मिक या तीर्थ स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों के आसपास भी सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है.
 
पुलिस और अन्य सशस्त्र इकाइयों ने मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर और अन्य स्थानों पर संवेदनशील या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी है.पवार और देशमुख ने लोगों से सावधानी बरतने, किसी भी अज्ञात वस्तुओं को छूने से परहेज करने और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है.

 

अपडेटः

सायं 07.19 / 29 जनवरी, 2021


दिल्ली में हाई अलर्ट, सभी बार्डर सील

धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

दिल्ली के सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं.

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को तलब किया गया है.

 

अपडेटः

सायं 07.15 / 29 जनवरी, 2021

बम निरोधक दस्ता पहुंचा

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है किसी ने सनसनी फैलाने के लिए यह काम किया है.

घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है.

 

अपडेटः

सायं 07.03 / 29 जनवरी, 2021

विस्फोटक पदार्थ झाड़ियों में छुपाया गया था

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि मामले की जांच एनआईए करेगी. एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

जिस जगह धमाका हुआ है, वह बेहद सुरक्षित वीवीआईपी इलाका है.

पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटैज की जांच कर रही है. ताकि किसी फुटैज में किसी संदिग्ध को तलाश जा सके.

एनएसए अजीत डोभाल को मामले की जानकारी दे दी गई है.

उल्लेखनीय है कि इजरायल और भारत के कूटनीतिक संबंधों की यह 29वीं वर्षगांठ चल रही है। दोनों देशों के मध्य बेहतर साझेदारी को लेकर विस्फोटो से लगभग 2 घंटे पहले इजरायल ने एक ट्वीट भी किया था.

 

अपडेटः

सायं 06.30 / 29 जनवरी, 2021

सनसनी फैलाने की कोशिश है: दिल्ली पुलिस

एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम पर जिंदल हाउस के पास शाम 5.05 बजे एक बहुत ही कम तीव्रता वाली डिवाइस फटी. तीन वाहनों की खिड़की के शीशे को छोड़कर किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. और न ही किसी तरह की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। सरसरी तौर पर पता चला है कि यह सनसनी फैलाने की शरारती कोशिश है.

 

अपडेटः

सायं 06.30 / 29 जनवरी, 2021

पुलिस ने विस्फोट की जांच शुरू की

धमाका इजरायली दूतावास से लगभग 150 मीटर की दूरी पर हुआ है.

धमाके में 4-5 कारों को नुकसान पहुंचा है.

पुलिस अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि विस्फोट किस चीज से और तरह हुआ.

दमकल अधिकारी प्रेमपाल के अनुसार उन्हें सायं 5.45 बजे धमाके की सूचना मिली थी. उसके बाद हम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

 

 

नई दिल्ली. यहां इजरायली दूतावास के निकट भारी विस्फोट हुआ है. कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. राहत कार्य शुरू हो गया है. अभी तक हताहतों की संख्या की कोई सूचना नहीं है.

सूत्रों के अनुसार यहां अब्दुल कलाम रोड पर इजरायली दूतावास स्थित है. दूतावास के निकट शाम को एक तेज धमाका हुआ.

धमाका जोरदार था, जिसकी चपेट में आकर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

स्ूचना पाकर आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है.

मौके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी और पुलिस के स्पेशल सैल कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

ध्यान रहे कि 13फरवरी, 2012को भी दिल्ली में इजरायल दूतावास के एक वाहन में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक दूतावास कर्मी और 3अन्य घायल हो गए थे.

 

अपडेटः

सायं 07.03 / 29 जनवरी, 2021

विस्फोटक पदार्थ झाड़ियों में छुपाया गया था

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि मामले की जांच एनआईए करेगी. एनआईए की टीमघटनास्थल पर पहुंच गई है.

जिस जगह धमाका हुआ है, वह बेहद सुरक्षित वीवीआईपी इलाका है.

पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटैज की जांच कर रही है. ताकि किसी फुटैज में किसी संदिग्ध को तलाश जा सके.

एनएसए अजीत डोभाल को मामले की जानकारी दे दी गई है.

उल्लेखनीय है कि इजरायल और भारत के कूटनीतिक संबंधों की यह 29वीं वर्षगांठ चल रही है। दोनों देशों के मध्य बेहतर साझेदारी को लेकर विस्फोटो से लगभग 2 घंटे पहले इजरायल ने एक ट्वीट भी किया था.

 

 

Today we celebrate 29 years of India-Israel diplomatic relations.अपडेटः

सायं 07.03 / 29 जनवरी, 2021

विस्फोटक पदार्थ झाड़ियों में छुपाया गया था

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि मामले की जांच एनआईए करेगी. एनआईए की टीमघटनास्थल पर पहुंच गई है.

जिस जगह धमाका हुआ है, वह बेहद सुरक्षित वीवीआईपी इलाका है.

पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटैज की जांच कर रही है. ताकि किसी फुटैज में किसी संदिग्ध को तलाश जा सके.

एनएसए अजीत डोभाल को मामले की जानकारी दे दी गई है.

उल्लेखनीय है कि इजरायल और भारत के कूटनीतिक संबंधों की यह 29वीं वर्षगांठ चल रही है। दोनों देशों के मध्य बेहतर साझेदारी को लेकर विस्फोटो से लगभग 2 घंटे पहले इजरायल ने एक ट्वीट भी किया था.