जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद तलाशी अभियान जारी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 11-10-2025
Search operations underway after Pak drone sighting along IB in J-K's Samba
Search operations underway after Pak drone sighting along IB in J-K's Samba

 

सांबा/जम्मू

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम गांवों के ऊपर दो पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात घगवाल इलाके के चल्लियारी गांव और रामगढ़ के चमलियाल गांव के ऊपर ड्रोन देखे गए।
 
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दोनों इलाकों की घेराबंदी कर दी है और शनिवार तड़के पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमा के इस तरफ कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए जा रहे हों।
 
अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।