रेवंत रेड्डी की टिप्पणी ‘कांग्रेस का मतलब मुसलमान’ पर उठा विवाद, भाजपा ने ‘काफी आपत्तिजनक’ बताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
Revanth Reddy's remark that 'Congress means Muslims' sparks controversy, BJP calls it 'highly objectionable'
Revanth Reddy's remark that 'Congress means Muslims' sparks controversy, BJP calls it 'highly objectionable'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की उनकी इस टिप्पणी को लेकर आलोचना की कि ‘‘कांग्रेस का मतलब मुसलमान है और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है।’’
 
उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) वोट बैंक की राजनीति में लिप्त है।
 
भाजपा नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कांग्रेस के शासन में सबसे अधिक सांप्रदायिक दंगे हुए। तो वह कैसे कह सकती है कि कांग्रेस का मतलब मुसलमान है? हालांकि, यह सांप्रदायिक और बेहद आपत्तिजनक बात है। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री हताश हैं क्योंकि वह उपचुनाव (जुबली हिल्स उपचुनाव) हारने वाले हैं। इसलिए, वह केवल मुस्लिम वोट चाहते हैं, वह हिंदू वोटों के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’’
 
इससे पहले केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना में हाल में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने का विरोध किया था। बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने किशन रेड्डी की आलोचना की।
 
रेड्डी ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यकों को कई अवसर दिए हैं। केवल कांग्रेस ने ही अल्पसंख्यकों को बड़े पद दिए हैं। कांग्रेस का मतलब मुसलमान और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है।”
 
राव ने आज इससे पहले दिन में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि रेड्डी यहां जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण में लगे हैं।