अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में हर जांच के लिए तैयार : धामी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-01-2026
Ready for any investigation in Ankita Bhandari murder case: Dhami
Ready for any investigation in Ankita Bhandari murder case: Dhami

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में हर प्रकार की जांच के लिए तैयार है और अंकिता के माता-पिता से बातचीत करने के बाद उनकी इच्छा के अनुसार ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
 
विपक्षी दल अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
धामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य की जनता ने संवेदनशीलता के साथ इस मुद्दे पर अपनी भागीदारी की है और अपना मत दिया है लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अंकिता के माता-पिता और उनका परिवार हुआ है।
 
उन्होंने कहा, ''मैं राज्य के मुख्य सेवक के रूप में उनके (अंकिता के) माता-पिता से बात करूंगा। उनसे बात करने और कानूनी रूप से सभी चीजों का अध्ययन करने के बाद, वे अपनी बेटी की हत्या मामले में न्याय के लिए जो भी चाहते होंगे, हम उसे आगे बढ़ाएंगे।''
 
कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठन अंकिता हत्याकांड में 'वीआईपी' के खुलासे के लिए प्रकरण की सीबीआई से जांच कराए जाने की अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
वर्ष 2022 में पौड़ी जिले के वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता की रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों-सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों आरोपियों को सत्र न्यायालय उम्रकैद की सजा सुना चुका है।