पीवीआर आईनॉक्स को त्योहारों सत्र में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-10-2025
PVR Inox expects strong performance during the festive season
PVR Inox expects strong performance during the festive season

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
दशहरे के सप्ताहांत में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित सिनेमा प्रदर्शक पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड को इस साल एक बेहतरीन त्योहारी सत्र की उम्मीद है। कंपनी के सिनेमा हॉल में पहले ही 50 प्रतिशत दर्शकों की संख्या पार हो चुकी है।
 
पीवीआर आईनॉक्स ने कहा कि इस दशहरे, जिस दिन गांधी जयंती भी थी, में अब तक 8.5 लाख से ज्यादा दर्शकों ने उसके सिनेमा हॉलों में प्रवेश किया और दर्शकों की संख्या 50 प्रतिशत को पार कर गई है।
 
कंपनी के सीईओ (राजस्व एवं संचालन) गौतम दत्ता ने एक बयान में कहा, ''इस त्योहारी सत्र में, हमारे सिनेमा हॉल पूरे भारत के दर्शकों की ऊर्जा से सराबोर हैं।''
 
कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में पहले ही मजबूत वृद्धि दर्ज की जा चुकी है और वह आगे एक रोमांचक सत्र के लिए तैयार है। पीवीआर आईनॉक्स के मुताबिक आगामी रिलीज और भी अधिक आशाजनक लग रही हैं।