पंजाब में मुफ्त स्वास्थ्य योजना 15 जनवरी से शुरू होगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-01-2026
Punjab's free health scheme to begin on January 15
Punjab's free health scheme to begin on January 15

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने वाली ‘मुखमंत्री सेहत योजना’ का औपचारिक रूप से उद्घाटन 15 जनवरी को किया जाएगा।
 
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी और पंजाब का हर वो निवासी जिसके पास आधार कार्ड तथा मतदाता कार्ड है, इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होगा।
 
मंत्री ने कहा, ‘‘यह योजना राज्य की 100 प्रतिशत आबादी को लाभान्वित करेगी।’’
 
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस योजना को 15 जनवरी को औपचारिक रूप से शुरू करेंगे।
 
मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह योजना पूर्ण समावेशिता के लिए बनाई गई है, जिसमें कोई आय सीमा या किसी को योजना से बाहर रखने की कोई शर्त नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि इस योजना के कार्ड बनवाने के मकसद से 9,000 से अधिक शिविरों में लोगों के पंजीकरण किए जाएंगे।