PM मोदी 17 सितंबर को ‘पीएम मित्र’ पार्क की आधारशिला रखेंगे और 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत करेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-09-2025
PM Modi will lay the foundation stone of 'PM Mitra' park and launch 'Seva Pakhwada' on September 17
PM Modi will lay the foundation stone of 'PM Mitra' park and launch 'Seva Pakhwada' on September 17

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के अपने दौरे के दौरान देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे और पखवाड़े भर चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी.

यादव ने सोमवार रात मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बुधवार को धार जिले के भैंसोला गांव में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भी शुभारंभ करेंगे.
 
इसमें माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए प्रसव पूर्व जांच और पोषण परामर्श भी दिया जाएगा। किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री के स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को विकसित भारत 2047 के मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.
 
यादव ने कहा, ‘‘हम एक स्वस्थ समाज की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण प्रगति का आधार है.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वह ‘सेवा पखवाड़ा’ (17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाला सेवा पखवाड़ा) का उद्घाटन करेंगे और राज्य की जनता को संबोधित करेंगे.
 
यादव ने बताया कि धार में प्रस्तावित ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल’ (पीएम मित्र) पार्क को 114 प्रमुख कपड़ा कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.
 
उन्होंने कहा कि पार्क परियोजना के पूरी तरह विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचने का अनुमान है। यह केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में आने वाला एक ठोस बदलाव है.