नई दिल्ली
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "वोट नहीं, दिल चुराते हैं" और उन्होंने अपने नेतृत्व से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया है। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका जैसे देश भी भारत को सलाम करते हैं।
दिल्ली सचिवालय में आयोजित ‘विश्वकर्मा पूजा’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा,"विपक्षी नेता मोदी जी को गालियां देते हैं, क्योंकि उन्हें यह बात हजम नहीं हो रही कि भारत आज प्रगति कर रहा है, गरीबों को लाभ मिल रहा है और भारत की विश्व में प्रतिष्ठा बढ़ रही है।"
गुप्ता ने विपक्ष पर ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो पार्टियां सत्ता से बाहर हो चुकी हैं, वही अब वोट चोरी जैसे बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा,“मोदी को वोट चुराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पूरे देश का दिल जीता है। वे विपक्ष की तरह सत्ता के लिए लालायित नहीं हैं।”
मुख्यमंत्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए उन्हें ‘मन का चोर’ बताया।"जैसे भगवान कृष्ण ‘माखनचोर’ थे, वैसे ही मोदी जी हमारे मन के चोर हैं – जिन्होंने जनता का विश्वास और प्रेम जीता है।"
रेखा गुप्ता ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधते हुए भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी एक ‘संत’ की तरह हैं, जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और अपने परिवार को कभी लाभ नहीं पहुंचाया।
राहुल गांधी पर परोक्ष टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा,"उन्होंने अपने बहनोई को ज़मीन दी, बहन को राजनीति में पद दिलवाया, मां को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बनाया और खुद भी ऐसे फैसले ले रहे हैं जिन्हें जनता समझ नहीं पा रही।"
बता दें कि हाल के दिनों में, खासकर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने भाजपा पर ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं।