मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के दौरान नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे ‘मुंबई वन’ नामक देश का पहला एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप भी लॉन्च करेंगे, जो 11 सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा।
प्रधानमंत्री के नवी मुंबई पहुंचने के बाद, वे नए बने हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे और फिर NMIA का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे तथा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया गया है। यह मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा और मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ मिलकर भीड़ को कम करने और मुंबई को वैश्विक मल्टी-एयरपोर्ट शहरों की सूची में शामिल करने की दिशा में मदद करेगा।
पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2B (आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक) का उद्घाटन करेंगे, जिसे ₹12,200 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसके साथ ही वे पूरी ₹37,270 करोड़ की मेट्रो लाइन-3 (Aqua Line) को देश को समर्पित करेंगे, जो मुंबई की शहरी परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री ‘मुंबई वन’ मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे, जिससे यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर मल्टी-मोडल टिकटिंग की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा वे महाराष्ट्र सरकार के कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की नई पहल ‘STEP (शॉर्ट-टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम)’ की शुरुआत करेंगे। यह कार्यक्रम 400 सरकारी ITIs और 150 सरकारी तकनीकी हाई स्कूलों में शुरू किया जाएगा, जिसका मकसद युवाओं को उद्योग-उपयुक्त कौशल देकर रोजगार की संभावनाएं बढ़ाना है।
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (SPU), बम निरोधक दस्ते (BDS) और यातायात पुलिस की व्यापक तैनाती की गई है।