प्रधानमंत्री मोदी कल संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 25-11-2025
PM Modi to participate in Constitution Day Celebrations at Central Hall of Samvidhan Sadan tommorow
PM Modi to participate in Constitution Day Celebrations at Central Hall of Samvidhan Sadan tommorow

 

नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 26 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस साल संविधान को अपनाए जाने की 76वीं सालगिरह है। PMO की एक रिलीज़ के मुताबिक, इस सेलिब्रेशन में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू, वाइस-प्रेसिडेंट सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, दोनों सदनों के सांसद और दूसरे लोग शामिल होंगे।
 
प्रोग्राम के दौरान भारत के प्रेसिडेंट भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ने की अगुवाई करेंगे। रिलीज़ में कहा गया है कि इसके अलावा, भारत के संविधान का ट्रांसलेटेड वर्शन मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओडिया और असमिया समेत नौ भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।
 
प्रोग्राम के दौरान यादगार बुकलेट "आर्ट एंड कैलिग्राफी इन द इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन" भी रिलीज़ की जाएगी।