पीएम मोदी ने अफगान हिंदू-सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
पीएम मोदी ने अफगान हिंदू-सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
पीएम मोदी ने अफगान हिंदू-सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर अफगान सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. अफगानिस्तान में सिख-हिंदू समुदाय के सदस्य अत्याचार के शिकार हो रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और अफगान लोगों की मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

उन्होंने तालिबान के सत्ता में आने के बाद सिख हिंदू समुदाय को आश्रय देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

प्रधान मंत्री से मुलाकात करने वालों में गिलजीत सिंह, डॉ. रघुनाथ कोचर और अफगान मूल के भारतीय व्यवसायी बंसारी लाल अरेंडे शामिल थे.

उनका पिछले साल अफगानिस्तान में अपहरण कर लिया गया था. आपको बता दें कि इन लोगों में वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में अफगानिस्तान से भारत लाया गया है.

उन्होंने मोदी के अलावा विश्व पंजाबी संगठन मंदीप सिंह सबती फाउंडेशन समेत कई भारतीय संगठनों को बधाई दी.

अफगान सिख हिंदू भारत की नागरिकता और विदेशों में नागरिकता की मांग करते हैं. उन्होंने वीजा, निवास परमिट और निकास परमिट के लिए भी आवेदन किया है.

उधर, उन्होंने मोदी के जरिए अफगानिस्तान में गुरुद्वारों और मंदिरों के रखरखाव समेत सुरक्षा की अपील की है.