कुरान की 26 आयतें हटाने की मांग वाली याचिका खारिज, वसीम रिजवी पर लगा जुर्माना

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 12-04-2021
वसीम रिजवी
वसीम रिजवी

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने उप्र शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें पवित्र कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग की थी. साथ ही कोर्ट ने रिजवी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. रिजवी ने कोर्ट में दलील दी थी कि इन 26 आयतों से आतंकवाद को बढ़ावा मिला है. लोग इन आयतों से प्रभावित होकर आतंकी बनते हैं.

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को याचिका खारिज कर दिया. न्यायधीश रोहिंटन फली नरीमन, बीआर गवई और हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने याचिका को ‘ओछा’ करार देते हुए रिजवी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके हड़कंप मचा दिया था. इस याचिका पर मुस्लिम जगत में काफी नाराजगी जाहिर की गई.

कुरान से 26 आयतें हटाने की याचिका में रिजवी ने कहा था कि ये आतंक को बढ़ावा देती हैं. इन आयतों में कत्लो-गारद, कट्टरपन और नफरत फैलाने वाली बातें कही गई हैं. कुछ लोगों और संस्थाओं द्वारा इन आयतों का मुस्लिम युवाओं को बरगाने के लिए उपयोग किया जा रहा है. इससे देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता पर संकट छाया हुआ है.

उन्होंने याचिका में इन आयतों को असंवैधानिक करार देने और निष्प्रभावी करने की मांग की थी. 

उनका दावा है कि इन आयतों को कुरान में बाद में जोड़ा गया है और ये आयतें कुरान का मूल हिस्सा नहीं हैं.

उन्होंने याचिका में दलील दी है कि उन्होंने अपने सवाल और बातों को देश के 56पंजीकृत इस्लामिक संस्थानों के समक्ष रखा था और उनसे इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था, लेकिन उनकी बात का जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि उलेमा उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. इसलिए उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

उन्होंने मांग की थी कि इस पर राय रखने के लिए धार्मिक विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाए.

याचिका के बाद से ही मुस्लिम तंजीमों, व्यक्तियों और स्कॉलरों की ओर से लगाातार सख्त विरोध दर्ज करवाया गया है, बल्कि तभी से मुस्लिम संस्थाओं द्वारा लगातार धरना और प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

कई लोगों ने रिजवी के खिलाफ मौत के फतवे भी जारी किए हैं.

रिजवी के खिलाफ देश भर में कई स्थानों पर एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.

यहां तक कि रिजवी की मां और भाई सहित उनके कई रिश्तेदारों ने संबंध विच्छेद कर लिया था.