फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-07-2025
Petition filed in Delhi High Court seeking ban on release of film 'Udaipur Files'
Petition filed in Delhi High Court seeking ban on release of film 'Udaipur Files'

 

नई दिल्ली

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। यह फिल्म 2022 में दर्जी कन्हैया लाल की हुई हत्या पर आधारित है।

याचिका में आशंका जताई गई है कि फिल्म से सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है और इससे लोक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। यह याचिका जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख और दारुल उलूम देवबंद के प्रिंसिपल मौलाना अरशद मदनी द्वारा दाखिल की गई है।

मदनी ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म का ट्रेलर 26 जून 2025 को जारी किया गया था, जिसमें ऐसे संवाद दिखाए गए हैं जो 2022 की हिंसक घटना की सांप्रदायिक प्रकृति को दोबारा हवा दे सकते हैं और समाज में तनाव फैला सकते हैं।

मामले पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है।