Para World Championships: Rakesh, Toman in men's singles final, Sheetal assured of medal
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राकेश कुमार और तोमन कुमार के पुरुष वर्ग तथा शीतल देवी के महिला कंपाउंड वर्ग के फाइनल में पहुंचने से भारत ने बृहस्पतिवार को यहां पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में कम से कम तीन पदक सुनिश्चित कर लिए.
पेरिस पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता राकेश और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपेक्षाकृत नए खिलाड़ी तोमन ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए पुरुषों के कंपाउंड ओपन व्यक्तिगत वर्ग के स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई.
सातवीं वरीयता प्राप्त राकेश ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रेट ब्रिटेन के नाथन मैकक्वीन को 147-143 से हराया, जबकि तोमन ने हमवतन श्याम सुंदर स्वामी को रोमांचक मुकाबले में 144-143 से मात दी.
श्याम अब शनिवार को कांस्य पदक के लिए एक ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी का सामना करेंगे.
भारत के पदकों की संख्या में स्टार पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने भी इजाफा किया. जम्मू-कश्मीर की बिना भुजाओं वाली 18 वर्षीय इस तीरंदाज ने ब्रिटेन की जोडी ग्रिन्हम पर 145-140 की शानदार जीत दर्ज करके महिलाओं के कंपाउंड फ़ाइनल में प्रवेश किया.
पैरों और ठोड़ी का उपयोग करके तीर चलाने वाली शीतल के सामने फाइनल में तुर्किए की ओजनूर क्यूर गिर्दी की चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर काबिज तुर्किए की इस तीरंदाज ने 2023 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में शीतल को मात दी थी.